नयी दिल्ली 28 जनवरी (कड़वा सत्य) यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने उत्तराखंड में समान नागरिक कानून (यूसीसी) लागू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते शीघ्र ही इसे देश के अन्य राज्यों में लागू करने की अपील की है।
फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने मंगलवार को यहां कहा कि यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बना है। उन्होंने कहा कि देश को संविधान से चलने की दुहाई देने वाले सभी विपक्षी दलों को एक स्वर में यूसीसी का समर्थन करना चाहिए तथा इसे पूरे देश में लागू करने की वकालत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलेगा न कि शरिया कानून से, इसके लिए पूरे देश में एक यूसीसी की आवश्यक है।