अहमदाबाद 25 जनवरी (कड़वा सत्य) सिद्धार्थ देसाई कुल (12 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात ने शनिवार को रणजी ट्राफी के दूसरे चरण एलीट ग्रुप बी मुकाबले में उत्तराखंड को पारी और 28 रनों से हरा दिया हैं।
उत्तराखंड ने कल के चार विकेट पर 74 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज उत्तराखंड का पांचवां विकेट नेगी (12) के रूप में गिरा। उन्हें रिंकेश बेघल ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शाश्वत डंगवाल ने कप्तान रविकुमार समर्थ के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया समर्थ को (76) रन पर देसाई ने बोल्ड आउटकर गुजरात को छठी सफलता दिलाई। आदित्य तरे (चार), दीपक धपोला (शून्य) पर आउट हुये। शाश्वत डंगवाल ने 13 चौकों और चार छक्कों की मदद से (101) रनों की शतकीय पारी खेली। गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण के आगे उत्तराखंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 87.3 ओवर में 254 रनों पर सिमट गई।