नयी दिल्ली, 15 जून (कड़वा सत्य) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में सड़क दुर्घटना में तीर्थ यात्रियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्री खड़गे ने कहा,“उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में सड़क दुर्घटना में कई लुओं की मृत्यु का समाचार बेहद पीड़ादायक है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति हम गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।”