बगदाद 13 सितंबर (कड़वा सत्य) इराक के उत्तरी इलाके में स्थित किरकुक प्रांत में चरमपंथी इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में शुक्रवार को दो सैन्य अधिकारी मारे गए और अन्य तीन घायल हो गए। स्थानीय सुरक्षा सूत्र ने इस संबंध में जानकारी दी।
किरकुक पुलिस के सलाम अल-ओबैदी ने शिन्हुआ को बताया कि यह हमला सुबह हुआ जब आईएस आतंकवादियों ने डिबिस शहर के पास एक सैन्य गश्ती दल पर गोलीबारी की, जो कि प्रांतीय राजधानी किरकुक के उत्तर-पश्चिम में स्थित है और राजधानी बगदाद से लगभग 250 किलोमीटर उत्तर में है।