बगदाद, 20 जुलाई (कड़वा सत्य) इराकी युद्धक विमानों ने उत्तरी इराक में हवाई हमला किया, जिसमें किरकुक और सलादीन प्रांतों के बीच एक पहाड़ी इलाके में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के तीन आतंकवादी मारे गये।
इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड से संबद्ध मीडिया आउटलेट सिक्योरिटी मीडिया सेल (एसएमसी) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि खुफिया रिपोर्टों के आधार पर स्थानीय समय सुबह 5:00 बजे हवाई हमले में आतंकवादियों को निशाना बनाया गया।
एसएमसी के एक बाद के बयान में कहा गया कि सुरक्षा बलों को बमबारी स्थल पर तीन आईएस आतंकवादियों के शव मिले और हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बेल्ट जब्त किए गए। नष्ट किए गए हथियार और संचार उपकरण भी पाए गए।
एक सैन्य सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक वरिष्ठ आईएस सदस्य था जिसकी इराकी सुरक्षा बलों को तलाश थी।
जबकि 2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में समग्र सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है, समूह के अवशेष शहरी क्षेत्रों, रेगिस्तानों और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में सुरक्षा बलों और नागरिकों पर छिटपुट गुरिल्ला हमले करना जारी रख हुये है।
सैनी
कड़वा सत्य/शिन्हुआ