कैनबरा, 13 जनवरी (कड़वा सत्य) ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र (एनटी) में एक हल्के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को डार्विन से लगभग 50 किमी दक्षिण-पूर्व में एक मनोरंजक क्षेत्र में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते समय उस पर 63 वर्षीय पुरुष और 29 वर्षीय महिला सवार थी।
एनटी पुलिस, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं ने रविवार रात एक बयान में कहा कि दुर्घटना की सूचना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10:20 बजे पुलिस को दी गई।
आपातकालीन सेवाओं को उस स्थान पर तैनात किया गया जहां 63 वर्षीय पायलट विमान के अंदर मृत पाया गया था।
सैनी
कड़वा सत्य.शिन्हुआ