प्योंगयांग, 31 मई (कड़वा सत्य) उत्तर कोरिया की संप्रभुता का उल्लंघन करने वाले दक्षिण कोरिया के कदमों के जवाब में उत्तर कोरिया की विशाल मल्टीपल रॉकेट इकाइयों ने अपने शीर्ष नेता के आदेश के तहत एक शक्ति प्रदर्शन फायरिंग की।
आधिकारिक कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी ( केसीएनए) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
केसीएनए की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के महासचिव और उत्तर कोरिया के राज्य मामलों के अध्यक्ष किम जोंग उन ने कहा कि यह गोलीबारी यह दिखाने के लिए की गई थी कि “अगर हमारे प्रतिद्वंद्वी हमें उकसाएंगे तो उन्हें क्या परिणाम भुगतने होंगे।”
किम ने उत्तर कोरियाई परमाणु बलों से युद्ध को रोकने और किसी भी समय और अचानक स्थितियों में युद्ध में पहल करने के अपने मिशन को पूरा करने के लिए और अधिक अच्छी तरह से तैयार रहने का आह्वान किया।
सैनी
कड़वा सत्य