इस्लामाबाद, 29 जुलाई (कड़वा सत्य) पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में पिछले छह दिनों के दौरान दो समूहों के बीच सशस्त्र संघर्ष में कम से कम 44 लोग मारे गए और 177 अन्य घायल हो गए। अस्पताल के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कुर्रम जिला मुख्यालय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक मीर हसन जान ने बताया कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है।
स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद को लेकर दो समूहों के बीच झड़पें शुरू हुईं, जिसमें दोनों पक्षों ने स्वचालित बंदूकें, रॉकेट, मोर्टार और छोटी दूरी की मिसाइलों सहित छोटे और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “मदाकी काली के मलिकेल और मंगल नामक दो जनजातियों के बीच भूमि विवाद बोशेहरा गांव में शुरू हुआ, जिससे घातक झड़पें हुईं जो धीरे-धीरे पूरे कुर्रम जिले में फैल गईं।”
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, स्थानीय प्रशासन और आदिवासी बुजुर्गों ने दोनों पक्षों को बातचीत के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन सभी प्रयास शांति समझौते पर पहुंचने में विफल रहे।
स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान अनिश्चित काल के लिए बंद हो गए हैं और लोगों का दैनिक जीवन भी प्रभावित हुआ है।
सैनी
कड़वा सत्य/शिन्हुआ