नयी दिल्ली, 11 जून (कड़वा सत्य) दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश के मंडोला में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के एक सब-स्टेशन में आग लगने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार को बिजली की भारी कटौती हुई।
बिजली गुल होने की घटना पर चिंता जताते हुए, सुश्री आतिशी ने कहा कि फिर से ऐसी घटना न हो। इसलिये, वह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं पीजीसीआईएल के अध्यक्ष से मिलकर इस विषय़ पर बात करेंगी।