नागपुर 05 फरवरी (कड़वा सत्य) टी-20 सीरीज जीतने के बाद उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरु हो रही तीन मैचों सीरीज के पहले एकदिवसीय मुकाबले को जीतकर बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो रही तीन मैचों की यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। पिछले वर्ष बारबाडोस में आईसीसी खिताब जीतने वाली भारतीय टीम से एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। वही इंग्लैंड टी-20 सीरीज में निराशाजनक हार के बाद फॉर्म हासिल करने का प्रयास करेगा।