नयी दिल्ली, 28 फ़रवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ़ से बैटिंग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने केजरीवाल सरकार की नयी प्रोगेसिव सोलर नीति 2024 की फाइल को रोक दी है।
सुश्री आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन कहा कि 29 जनवरी 2024 को केजरीवाल सरकार ने अपनी कैबिनेट में एक नयी सोलर नीति पास की। इसे देश के सबसे बेहतरीन और प्रोग्रेसिव पॉलिसी के तौर पर सराहा गया। ये एक ऐसी पॉलिसी है जो दिल्ली में रहने वाले 400 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करने वालों को भी जीरो बिजली का बिल मिल सके, इसका प्रावधान करती है।
उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली में सरकार 200 यूनिट तक फ्री बिजली और 200-400 यूनिट तक 50 फीसदी सब्सिडी देती है। लेकिन पहली बार इस नीति के माध्यम से 400 यूनिट से ज्यादा बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं का बिल भी जीरो हो सकता था तो स्वाभाविक बात थी कि दिल्ली के लोगों ने इसका स्वागत किया और जब से मुख्यमंत्री ने इस योजना की घोषणा की तो दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि हम कब इस पॉलिसी के तहत सोलर पैनल लगवा सकते हैं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस नीति का दूसरा महत्वपूर्ण प्रावधान ये है कि हर यूनिट उत्पादन पर सरकार रूफटॉप सोलर लगवाने वाले उपभोक्ताओं को पैसे देगी। तीन किलोवाट तक की बिजली के लिए प्रति यूनिट उत्पादन पर सरकार द्वारा 3 रूपये दिए जायेंगे और 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक प्रति यूनिट 2 रूपये दिए जायेंगे। इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं का बिजली का बिल जीरो आएगा बल्कि वो अपने छत पर लगे रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट से पैसे कमा भी सकता है।
उन्होंने कहा , “ये इतनी महत्वाकांक्षी परियोजना है कि दिल्ली के बढ़ते पॉवर डिमांड के बावजूद इस पॉलिसी के माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि 2027 तक दिल्ली में इस्तेमाल होने वाली 20 फीसदी बिजली सोलर एनर्जी के माध्यम से आएगी जो शायद किसी और राज्य से ज्यादा होगा।”
उन्होंने कहा कि अगर यह सोलर पॉलिसी लागू हो जाती है तो दिल्ली वालों को इससे फायदा होगा। दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल से खुश होंगे, उनकी पॉलिसी से खुश होंगे और उन्हें वोट देंगे। सिर्फ़ इसलिए आज उपराज्यपाल इस शहर के सबसे बड़े संवैधानिक पद पर बैठे होने के बावजूद भी अपने पद की गरिमा को भूलकर भाजपा की तरफ से बैटिंग कर रहे है। भाजपा को चुनाव में वोट दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री ने उपराज्यपाल से अनुरोध किया कि दिल्ली सोलर नीति एक बहुत शानदार नीति है। इससे न केवल दिल्ली वालों को फायदा होगा, बल्कि प्रदूषण भी कम होगा इसलिए इस पर राजनीति न करे, इसे रोकने का, इसमें देरी करने का प्रयास न करे।
आज़ाद डेस्क