श्रीनगर, 12 अक्टूबर (कड़वा सत्य) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां)के उपाध्यक्ष और मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि शपथ ग्रहण समारोह संभवत: बुधवार को होगा।
श्री उमर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पिछले छह साल से राष्ट्रपति शासन के अधीन है और सबसे पहले इसे हटाना होगा।
उन्होंने कहा, ‘यहां पिछले छह साल से राष्ट्रपति शासन है। अब राष्ट्रपति शासन हटाने के लिए एक कैबिनेट नोट बनाना होगा और उसे पहले राष्ट्रपति भवन और फिर वापस गृह मंत्रालय को भेजना होगा। बीच-बीच में छुट्टियाँ भी होती रहती हैं। आज दशहरा है, कल रविवार है और भगवान ने चाहा तो सोमवार तक प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
श्री उमर ने शनिवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) मैच देखने के बाद श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा, हम मंगलवार को तैयारी शुरू करेंगे और भगवान ने चाहा तो बुधवार को शपथ ली जाएगी।
सैनी
कड़वा सत्य