जयपुर 31 जनवरी (कड़वा सत्य) राजस्थान के खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में खिलाड़ियों के लिए जो रास्ते खोले है ऐसा काम आज तक किसी ने नहीं किया हैं और अब उम्मीद एवं कोशिश है कि वर्ष 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी भारत को मिले।
श्री राठौड़ बुधवार को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से सवाई मान सिंह स्टेडियम में शुरु हुए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के अवसर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्ष 2036 में उम्मीद और कोशिश कर रहे हैं कि भारत में ओलपिंक आये। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती से लगातार बढ़ती जा रही हैं और वर्ष 2029 तक हम दूनियां की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेंगे और इसके बाद वर्ष 2036 तक और मजबूत हो जायेंगे।
उन्होंने कहा “पूरी दनियां भारत की तरफ देख रही हैं, हम ओलंपिक की मेजबानी करे, हमे इससे भी संतुष्ट नहीं होना चाहिए, हमे तैयारी करनी चाहिए 2036 में पदक जीतने की।” उन्होंने कहा कि पदक जीतने के लिए योजना बनाना शुरु हो गई हैं और वह इतना कहना चाहेंगे कि वर्ष 2036 में राजस्थान मल्टीपल गोल्ड जीतेगा। यह हमारी तैयारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में इतनी प्रतिभा है कि हम कई स्वर्ण पदक जीतने के लिए अभी से दस एवं बारह साल के बच्चों को ढूंढना और इन्हें तैयार किया जाना चाहिए ताकि पदक जीत सके।
श्री राठौड़ ने श्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कई प्रधानमंत्री एवं सरकारें देखी हैं, हम खिलाड़ी है इसलिए बोल रहे हैं कि जितना एवं जिस तरह श्री मोदी ने खिलाड़ियों का हाथ पकड़ा और जिस तरह खिलाड़ियों की पीठ थपथपाई, चाहे वे जीते या हारे , उनकी हौंसला अफजाई की, संसाधन खोले और मानसिकता बदली कि हम जीतेंगे। यह आज तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने देश में खेलों इंडिया कार्यक्रम शुरु किया और यह अमरीका के कालेज खेलों के बराबर का कार्यक्रम हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने बैंच स्ट्रेंथ बनाने का काम किया हैं।
उन्होंने कहा कि खेलों इंडिया के तहत हर साल एक हजार खिलाड़ियों चयन होता हैं और उन्हें पांच लाख रुपए देने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसके तहत सर्वश्रेष्ठ 200-250 खिलाड़ियों का चयन होता हैं और इनको
जेब खर्च के लिए 50 हजार रुपए प्रति महीना मिलता हैं। खिलाड़ियों के कई माता पिताओं ने उनसे बोला कि हम अपने बच्चों को बोल रहे है है कि और खेलों। उन्होंने कहा कि इस तरह श्री मोदी ने सर्वश्रेष्ठ को और शानदार बनाया हैं।
उन्होंने कहा कि एयू बैंक की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा
कि इसी तरह एयू बैंक भी प्रयास कर रही है। उन्होंने एयू बैंक के संस्थापक संजय अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने खेलों के संबंध में राजस्थान के युवाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई हैं।
श्री राठौड़ ने इस अवसर पर मौजूद ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम को महिला संकल्प शक्ति का पर्याय बताते हुए कहा कि मैरी कॉम के जीवन में जितनी चुनौतियां आई लेकिन जिस तरह अभी मैरी कॉम ने कहा कि चुनौती को भी देख लेंगे और आगे बढ़ती रही, इसी तरह राजस्थान की हर लड़की तक यह संदेश जाना चाहिए कि जो भी चुनौती आये हम देख लेगे, यह मैरी कॉम का शानदार उदाहरण हैं।
जोरा