सिडनी, 06 जनवरी (कड़वा सत्य) ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सिडनी टेस्ट के समापन पर टेस्ट और वनडे प्रारूप से संन्यास ले लिया।
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान पर शानदार जीत दिलाने के लिए वार्नर ने 57 रनों की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। सलामी बल्लेबाज ने अपने विशिष्ट आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात चौके लगाए। हालांकि जब ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य से 11 रन पीछे था तब वह अपना विकेट गंवा बैठे।