श्रीनगर, 23 जून (कड़वा सत्य) जम्मू-कश्मीर में बा ूला जिले के उरी सेक्टर में सेना ने रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास चल रहे घुसपैठ विरोधी अभियान के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया।
सेना ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “उरी सेक्टर में 22 जून को शुरू किये गये घुसपैठ विरोधी अभियान में एक आतंकवादी मारा गया है।” मारे गये आतंकवादी की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार को खुफिया जानकारी के आधार पर बा ूला के गोहालन उरी में घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया था। नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना ने जवानों ने घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखते ही उन्हें ललकारा।
सूत्रों ने कहा, “घुसपैठियों को चुनौती दी गयी, जिस पर उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गयी।”
सेना ने बताया कि अभियान अब भी जारी है।
कड़वा सत्य