सोल, 24 जनवरी (कड़वा सत्य) उत्तर कोरिया ने बुधवार की सुबह पीले सागर की ओर कई क्रूज मिसाइलों का प्रक्षेपण किया।
दक्षिण कोरियाई ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब 07:00 बजे उत्तर कोरिया द्वारा पीले सागर की दिशा में कई क्रूज मिसाइलों प्रक्षेपण किया गया है।
उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया एवं अमेरिका की खुफिया एजेंसियां प्रक्षेपण के विवरण का विश्लेषण करने के लिए काम कर रही हैं तथा निगरानी बढ़ा दी गयी है और उत्तर कोरिया की आगे की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
समीक्षा डेस्क