दुबई 25 सितंबर (कड़वा सत्य) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की जारी ताजा रैंकिंग में करीब दो वर्षो के बाद चेन्नई टेस्ट में बंगलादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबी छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी की रैंकिंग में पंत 731 रेटिंग अंक के साथ सीधे छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले यशस्वी जयसवाल को एक पायदान का फायदा हुआ है वह 751 रेटिंग अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं। जो रूट इस सूची में 899 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। केन विलियमसन 852 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। डैरिल मिचेल (760 अंक) के साथ तीसरे और स्टीव स्मिथ (757 अंक) चौथे स्थान पर हैं। सातवें स्थान पर 728 अंक के साथ उस्मान ख्वाजा है। आठवें स्थान पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान पर है।