नयी दिल्ली 20 दिसंबर (कड़वा सत्य) केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गोवा के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के पहले स्थापना दिवस पर बुधवार को यहां एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।
श्री सोनोवाल ने यहां आयोजित एक समारोह में स्मारक डाक टिकट जारी करते हुए कहा कि गोवा के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के पहले स्थापना दिवस के अवसर पर स्मारक डाक टिकट जारी होना गौरव का पल है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पीएम मोदी के मार्गदर्शन में 2047 तक शीर्ष तीन देश बनने का है और हम आत्मनिर्भर देश बनेंगे। हम एक विकसित देश बनने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। हम सर्वोत्तम प्रणालियों के साथ सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए कृतसंकल्प हैं।