नयी दिल्ली, 26 फरवरी (कड़वा सत्य) आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन( एआईआरएफ) के वर्ष के अवसर भारत सरकार दिनांक 27 फरवरी को भारत सरकार द्वारा डाक टिकट जारी किया जायेगा।
एआईआरएफ के महामंत्री श्री शिव गोपाल मिश्रा ने आज यहाँ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि यह हमारे लिए बड़ा ही गोैरवपूर्ण है कि एआईआरएफ अपना ‘‘शताब्दी वर्ष‘‘ मना रहा है। 24 अप्रैल 1924 को ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन (ए.आई.आर.एफ.) की स्थापना हुयी थी और 24 अप्रैल 2024 को यह फेडरेशन अपने 100 वर्ष पूर्ण कर रहा है।