नयी दिल्ली 03 जुलाई (कड़वा सत्य) सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स मंंत्री अश्विनी वैष्णव ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के हाल के चुनाव में हुये दुरूपयोग पर चिंता जताते हुये आज कहा कि शीघ्र ही एआई को लेकर मिशन की शुरू किया जायेगा।
श्री वैष्णव ने बुधवार को यहां ग्लोबल इंडिया एआई शिखर सम्मेलन में कहा “ हाल के आम चुनावों में, हमने देखा है कि गलत सूचना, भ् क जानकारी और फर्जी खबरें कितना बड़ा खतरा हो सकती हैं। एआई की शक्ति से यह खतरा कई गुना बढ़ जाता है। यह ऐसा कुछ नहीं है जो केवल हम अनुभव कर रहे हैं, पूरी दुनिया ने इसका अनुभव किया है। हर समाज और सरकार एआई पर आधारित नए जोखिमों के उभरने से एक ही खतरा महसूस कर रही है। सोसायटी बहुत ही व्यवस्थित और सोच-समझकर जवाब दे रहा है।”