नयी दिल्ली 29 अक्टूबर (कड़वा सत्य) दोपहिया वाहनों के लिए ब्रेक शू और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम्स बनाने वाली कंपनी एएसके आटोमोटिव लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही 67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 41 करोड़ रुपये की तुलना में 63 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने आज यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि सितंबर 2024 को समाप्त इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 976 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 798 करोड़ रुपये की तुलना में 22.2 प्रतिशत अधिक है।