नयी दिल्ली, 18 जनवरी (कड़वा सत्य ) दोपहिया वाहनों के लिए ब्रेक शूज़ एवं अडववान्स्ड ब्रेकिंग सिस्टम के भारत के सबसे बड़े निर्माता एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025- द कम्पोनेन्ट शो में एआईएसआईएन एएसके प्रोडक्ट रेंज लॉन्च की है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि एआईएसआईएन एएसके इंडिया प्रा. लिमिटेड एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है, जिसने स्वतन्त्र आफ्टरमार्केट सेक्टर के लिए आधुनिक पैसेंजर कार प्रोडक्ट्स का अनावरण किया। इसके साथ एएसके ऑटोमोटिव ने भारत, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश में स्वतन्त्र आफ्टरमार्केट क लिए चार पहिया पैसेंजर कार प्रोडक्ट्स में प्रवेश किया है।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड ने तकनीकी प्रगति, सामरिक साझेदारियों तथा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार पर अपने फोकस का प्रदर्शन करते हुए उद्योग जगत में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत बनाने की पुष्टि की है।
शेखर
कड़वा सत्य