मुंबई 16 जनवरी (कड़वा सत्य) निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6304 करोड़ रुपये का शुद्ध एकल लाभ अर्जित किया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 6071 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 3.8 प्रतिशत अधिक है।
बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि हालांकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लाभ की तुलना में तीसरी तिमाही के लाभ 9 प्रतिशत की कमी आयी है। सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में यह 6918 करोड़ रुपये रहा था। बैंक की शुद्ध ब्याज आय तीसरी तिमाही में 13606 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की आय की तुलना में 8.6 प्रतिशत अधिक है।