नयी दिल्ली, 30 सितंबर (कड़वा सत्य) निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक ने प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट ग्रुप (पीआईडीजी) की शाखा गारंटको के साथ साझेदारी में भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली एनबीएफसी में से एक मुथूट कैपिटल को ई मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपये की गारंटी दी है।
बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इससे मुथूट कैपिटल को भारत के ग् ीण और गैर-मेट्रो क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदने के लिए ग्राहकों को ऋण देने में मदद मिलेगी। गारंटको ने इस लेन-देन के लिए एक्सिस बैंक को 65 प्रतिशत ऑन-डिमांड क्रेडिट गारंटी प्रदान की है, जो गारंटको और एक्सिस बैंक द्वारा हस्ताक्षरित 20 करोड़ डॉलर वाले इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) फ्रेमवर्क समझौते का हिस्सा है। यह ढांचा भारत में ई-मोबिलिटी इकोसिस्टम को फाइनेंस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 30 से 40 करोड़ डॉलर के बीच धन जुटाने में सक्षम बनाने के लिए स्थापित किया गया था।