नयी दिल्ली, 01 मई (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के एक निजी अस्पताल ने दुर्लभ जन्मजात हृदयरोग “एलवी एपिकल एन्यूरिज़्म” से पीड़ित एक माह के शिशु का सफल उपचार किया है जो चिकित्सा के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व उपलब्धि हैं।
गुरुग् के स्वास्थ्य सेवा संस्थान पारस हेल्थ में दुर्लभ जन्मजात हृदय दोष “एलवी एपिकल एन्यूरिज़्म” से पीड़ित एक महीने के शिशु का सफलतापूर्वक इलाज किया गया, जो दुनिया में अपनी तरह का सबसे कम उम्र का मामला है। अस्पताल का दावा है कि सन् 1816 के बाद मात्र 809 मामले सामने आयें हैं और इनमें से किसी को भी जीवित नहीं बचाया जा सका।