ब्रातिस्लावा, 16 मई (कड़वा सत्य) स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हत्या के प्रयास का एक व्यक्ति ने की थी।
मीडिया रिपोर्टों में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित हमलावर का औपचारिक रूप से नाम नहीं बताया गया है, लेकिन स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में उसकी पहचान लेविस शहर के 71 वर्षीय व्यक्ति के रूप में बतायी गयी है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित हमलावर को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।