नयी दिल्ली, 31 जनवरी (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्व जिला- दिल्ली प्रशासन ने शुक्रवार को ‘एक शाम वोटर्स
के नाम’ एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजन का उद्देश्य मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाना और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में सक्रिय भागीदारी के लिये प्रोत्साहित करना है।
जिला मजिस्ट्रेट (डीएम)और जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) अजय कुमार के नेतृत्व में डॉ. अखिलेश दास गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, शास्त्री पार्क में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद सम्मानित अतिथियों को उपहार भेंट दिये।
श्री कुमार ने आगामी चुनावों के लिये उत्तर-पूर्व दिल्ली के कुल मतदान 1145 केंद्रों, 195 मतदान स्थलों और 12,66,628 मतदाताओं के बारे में महत्वपूर्ण आंकड़े साझा किये। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पहली बार वोट डालने वाले 19,358 मतदाताओं हैं। इसके अलावा उन्होंने 47 दिव्यांग और 64 वरिष्ठ नागरिकों के लिये घर पर मतदान और ई-रिक्शा के माध्यम से पिक-एंड-ड्रॉप सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने नये कतार प्रबंधन प्रणाली के परिचय के बारे में भी बताया, जिससे मतदाता बिना किसी कठिनाई के मतदान कर सकेंगे। उन्होंने सभी मतदाताओं से आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी राणा ने नागरिकों से उनके वोट की ताकत और जिम्मेदारी को समझने की अपील की। उन्होंने सभी को पांच फरवरी को आगामी दिल्ली चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया।
दिल्ली मुख्य चुनाव अधिकारी आर. एलीस वाज़ ने व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला और चुनावी भागीदारी को मजबूत लोकतंत्र की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने दिल्ली में विभिन्न मतदाताओं, जैसे युवा मतदाता (2,39,905), उभयलिंग (1,267), महिला मतदाता (72,36,560), दिव्यांग (1,051) और वरिष्ठ नागरिक (1,09,369) के आंकड़े साझा किए। उन्होंने राजधानी में 210 मॉडल मतदान केंद्रों की स्थापना की जानकारी दी, जो लोकतंत्र, पर्यावरण, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों से संबंधित होंगे। इसके अतिरिक्त, उन्होंने महिला और दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा संचालित मतदान केंद्रों के विशेष प्रबंधों का उल्लेख किया, जो समावेशी चुनावी भागीदारी को बढ़ावा देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान हर नागरिक का मौलिक अधिकार है, चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि या क्षमता का हो। उन्होंने रैंप वॉक में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और समावेशिता और एकता की भावना को प्रदर्शित करने के लिए धन्यवाद दिया।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट उत्तर-पूर्व जिला वैभव रिखारी ने कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों, अतिथियों और जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी से अपील की कि आगामी पांच फरवरी को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें और एक जीवंत और समावेशी लोकतंत्र का समर्थन करें। उन्होंने मीडिया का भी विशेष धन्यवाद किया, उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता दी और दिल्ली विधानसभा चुनावों में मतदाता जागरूकता फैलाने और अधिक सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिये उनकी भूमिका की सराहना की।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती वाज़, श्री कुमार, श्री रिखारी के अलावा श्री विकास गोयल, एसडीएम (चुनाव), श्री निरंजन भट्टाचार्य, निदेशक, डॉ. अखिलेश दास गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज और विशेष आमंत्रित अतिथि डॉ. संजना जोन सहित अन्य प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहे।
.श्रवण
कड़वा सत्य