नयी दिल्ली, 30 जनवरी (कड़वा सत्य) रोग निदान क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रोश डायग्नोस्टिक्स इंडिया ने आगमी बजट के संदर्भ में निवारक स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में, सरकार से अयुष्मान भारत योजना के तहत गैर संक्रामक रोगों (एनसीडी) और एचआईवी, हेपेटाइटिस, और सीर्विकल कैंसर जैसी बीमारियों का प्रबंधन करने के लिए जनसंख्या स्क्रीनिंग पर विचार करने की सिफारिश की है।
रोश डायग्नोस्टिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक डॉ ऋशुभ गुप्ता ने अपनी बजट पूर्व सिफारिशों में कहा,‘‘प्रभावी उपचार के लिए समय पर पहचान महत्वपूर्ण है, और इस संदर्भ में एक राष्ट्रीय पहल निश्चित रूप से अनगिनत जीवन बचा सकती है।”