नयी दिल्ली 20 अप्रैल (कड़वा सत्य) निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 16512 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 12047 करोड़ रुपये की तुलना में 37.1 प्रतिशत अध्किक है।
बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी बयान में कहा कि तिमाही के लिए शुद्ध ब्याज आय (व्यय अर्जित ब्याज घटाकर) 24.5 प्रतिशत बढ़कर 29,080 करोड़ रुपये हो गई, जबकि मुख्य शुद्ध ब्याज मार्जिन कुल संपत्ति पर 3.44 प्रतिशत और ब्याज अर्जित करने वाली संपत्ति के आधार पर 3.63 प्रतिशत था। 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन व्यय में 1,500 करोड़ रुपये का कर्मचारी अनुग्रह प्रावधान शामिल था।