नयी दिल्ली, 13 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि एचपीवी टीकाकरण शुरू करने का अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
मंत्रालय ने यहां बताया कि 9-14 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों के लिए एचपीवी टीकाकरण अभियान शुरू करने संबंधित समाचार गलत और असत्य हैं और ये पूरी तरह से अटकलें हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि केंद्र सरकार 9-14 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों को वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में मानव पैपिलोमावायरस (एचपीवी) टीकाकरण अभियान शुरू करेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अभी तक देश में एचपीवी टीकाकरण शुरू करने पर निर्णय नहीं लिया है। यह देश में सर्वाइकल कैंसर के मामलों की बारीकी से निगरानी कर रहा है और इस संबंध में राज्यों और विभिन्न स्वास्थ्य विभागों के साथ नियमित संपर्क में है।
सत्या, आशा