मुंबई, 02 जुलाई (कड़वा सत्य) दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक एटली ने फिल्म कल्कि 2898 एडी की तारीफ की है।
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है।बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स तक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच एटली ने भी ‘कल्कि 2898 एडी’ की तारीफ की है।
एटली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कल्कि 2898 एडी का पोस्टर शेयर करते हुये लिखा,’कल्कि 2898 एडी एकदम अलग फिल्म है, नाग अश्विन आपकी फिल्म-मेकिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, आपको सलाम मेरे भाई, फिल्म के प्रोड्यूसर स्वप्ना दत्त को बहुत-बहुत धन्यवाद। यह फिल्म वाकई हर लिहाज से शानदार है। प्रभास सर आपकी परफॉर्मेंस अमेजिंग है, दीपिका पादुकोण मैम, मैं आपका बड़ा फैन हूं, आपका काम भी बढ़िया है, अमिताभ बच्चन सर आप फिल्म में एक भगवान के लेवल पर हैं, मास स्टार हैं आप, मेरी तरफ से पूरी टीम को बधाई।वीएफएक्स (फायर इमोटिकॉन्स) बेहतरीन विजुअल ट्रीट के साथ कल्कि बेस्ट एंटरटेनमेंट फिल्म है।
कड़वा सत्य