नयी दिल्ली 19 जून (कड़वा सत्य) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) भारत की स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारी और भविष्य की महामारियों से निपटने की क्षमता में सुधार के लिए 17 करोड़ डॉलर के नीति-आधारित ऋण देगा।
एडीबी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि इस ऋण को मंजूरी दे दी गयी है। लचीले और परिवर्तनकारी स्वास्थ्य प्रणालियों के लिए सुदृढ़ और सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 का समर्थन करेगा, जिसका उद्देश्य सभी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ प्रदान करना है।