नयी दिल्ली 03 मई (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के थलपुझा इलाके में विशेष अभियान समूह के कमांडो पर फायरिंग से संबंधित मामले में नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के चार कैडरों के खिलाफ शुक्रवार को आरोपपत्र दायर किया।
जांच एजेन्सी ने बताया कि यह घटना केरल में पिछले वर्ष 7 नवंबर को हुई थी। केरल पुलिस के विशेष अभियान समूह के कमांडो की टीम प्रतिबंधित नक्सली संगठन, सीपीआई (माओवादी) के सशस्त्र कैडरों को पकड़ने के लिए वायनाड में तलाशी अभियान चला रही थी। जब टीम को एक घर में मौजूद कैडरों का पता चला और पुलिस उस ओर बढी तो उस पर हमला किया गया। टीम के कमांडो ने सीपीआई (माओवादी) के दो सदस्यों को पकड़ लिया जिनकी पहचान थिरुवेंकिदम उर्फ चंद्रू और श्रीमथी उर्फ उन्नीमाया के रूप में हुई। तीन अन्य लोग मुठभेड़ स्थल से भाग गए। राष्ट्रीय जांच एजेन्सी ने गत 10 फरवरी को इस मामले की जांच केरल पुलिस से अपने हाथ में ली थी।