नयी दिल्ली 12 सितंबर (कड़वा सत्य) लौह अयस्क उत्पादक और सार्वजनिक क्षेत्र नवरत्न कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड चालू वित्त वर्ष में स्लरी पाइपलाइन और नए प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना के लिए 2,200 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है।
यह निवेश कंपनी की उत्पादन क्षमता को 2030 तक 100 मैट्रिक टन तक बढ़ाने का लक्ष्य रखता है। यह महत्वाकांक्षी विस्तार एनएमडीसी के बुनियादी ढांचे और संचालन को काफी बेहतर बनाएगा, जिससे इसकी वैश्विक स्थिति मजबूत होगी और भारत के औद्योगिक विकास की दिशा में योगदान मिलेगा।