नयी दिल्ली, 24 सितम्बर (कड़वा सत्य) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘मोहब्बत की दुकान’ वाले नारे से प्रेरित होकर पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई के दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवारों ने ‘मोहब्बत की दुकान’ अभियान चलाया और मतदाता छात्र-छात्राओं को गुलाब के फूल भेंट किये।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रवि पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डूसू चुनाव में संगठन के उम्मीदवारों ने ‘मोहब्बत की दुकान’ अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को गुलाब वितरित कर , शांति और सद्भावना का संदेश फैलाया। उनका कहना था कि एनएसयूआई ने इस पहल का नाम ‘मोहब्बत की दुकान’ रखा है और इसका उद्देश्य एबीवीपी द्वारा कथित रूप से फैलाए जा रहे हिंसा का जवाब देना है।”