नयी दिल्ली 21 जून (कड़वा सत्य) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) और यूजीसी-नेट की परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के खिलाफ शुक्रवार को देश के विभिन्न राज्यों में प्रदर्शन किया।
अभाविप के कार्यकर्ता एनटीए के खिलाफछत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र सहित देश के कई केश के राज्यों में राज्यों में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों नेभोपाल, हैदराबाद, ईंटानगर, कानपुर, झांसी सहित देश के कई शहरों में एनटीए का पुतला फूंका।