नयी दिल्ली 27 जुलाई (कड़वा सत्य) बिजली क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5506 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 4907 करोड़ रुपये की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद शनिवार को यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि जून 2024 को समाप्त इस तिमाही में एनटीपीसी समूह की कुल आय 48982 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 43390 करोड़ रुपये की तुलना में 12.9 प्रतिशत अधिक है।