नई दिल्ली, 2 नवंबर (कड़वा सत्य)विद्युत उत्पादक सरकारी उपक्रम एनटीपीसी लिमिटेड की अनुसंधान एवं विकास शाखा नेत्रा ने एमएसडब्ल्यू/कृषि अपशिष्ट के प्लाज्मा ऑक्सी गैसीफिकेशन तकनीक का उपयोग करके ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करने की शुरुआत की है।
कपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह विश्व में एक अनूठा संयंत्र होगा, जिसमें प्लाज्मा की सहायता से एमएसडब्ल्यू-आरडीएफ/कृषि अपशिष्ट का ‘ऑक्सी गैसीफिकेशन’ किया जाएगा और इससे ‘बहुत उच्च गुणवत्ता वाली 99.9 प्रतशत शुद्ध सिंथेटिक गैस’ मिलेगी ।