कोलंबो, 27 अक्टूबर (कड़वा सत्य) श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) ने शनिवार को हुए एल्पिटिया स्थानीय सरकार के चुनाव में जीत हासिल की।
चुनाव आयोग के अनुसार उसने उपलब्ध 28 सीटों में से 15 सीटें हासिल कीं। एनपीपी को कुल पड़े 36,305 वैध मतों में से 17,295 वोट मिले।
श्रीलंका में 14 नवंबर को संसदीय चुनाव होने हैं। चुनाव की शुरुआत करने वाली एल्पिटिया पहली स्थानीय सरकार है।
गौरतलब हैै कि 21 सितंबर के राष्ट्रपति चुनाव में दिसानायके के मुख्य प्रतिद्वंद्वी साजिथ दासा के नेतृत्व वाली समागी जन बालवेगया 7,924 वोटों के साथ छह सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रहीं।
सैनी,
कड़वा सत्य/शिन्हुआ