नयी दिल्ली, 10 जुलाई (कड़वा सत्य) केंद्र सरकार ने नए शिक्षा सत्र के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की पुस्तकें सुलभ कराने में विलंब संबंधी समाचारों को खारिज करते हुए कहा है कि इस माह के अंत तक परिषद् द्वारा छठी कक्षा की सभी पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध करा दी जाएंगी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में यह भी स्पष्ट किया है कि तीसरी और छठी कक्षा के अलावा अन्य किसी भी कक्षा के लिए मौजूदा पाठ्यक्रम या पाठ्यपुस्तकों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।