नयी दिल्ली 28 जून (कड़वा सत्य) वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) ने सिंगापुर में आयोजित अपने पूर्ण अधिवेशन में भारत की पारस्परिक मूल्यांकन रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है।
भारत की पारस्परिक मूल्यांकन रिपोर्ट को आज संपन्न तीन दिवसीय अधिवेशन में स्वीकार किया गया। इस रिपोर्ट ने भारत को ‘नियमित अनुवर्ती’ श्रेणी में रखा है। यह ऐसा सम्मान है जो केवल चार अन्य जी20 देशों को मिला हुआ है। यह मनी लॉन्ड्रिंग (एलएल) और आतंकवादी वित्तपोषण (टीएफ) से निपटने के भारत के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतीक है।