नयी दिल्ली, 16 जनवरी (कड़वा सत्य) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे ‘युवा पखवाड़े ‘ के अंतर्गत मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने ‘समृद्ध भारत के लिये ‘लोकल फॉर वोकल ही उपयुक्त’ विषय पर पक्ष तथा विपक्ष में अपने मत रखे। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में उपस्थित दिल्ली विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापक मीनाक्षी खनाल और सपना तिवारी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।