नयी दिल्ली, 12 जनवरी (कड़वा सत्य) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को दिल्ली के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भिन्न -भिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया।
विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में विद्यार्थी परिषद ने विकसित भारत विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की।
इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उच्चतम न्यायालय की अधिवक्ता मोनिका अरोड़ा ने विकसित भारत -2047 की अवधारणा पर व्याख्यान देते हुये कहा कि हमें सपना देखना चाहिये तथा उसके लिये दृढ़ संकल्प होकर काम करना चाहिये। स्वामी जी के प्रेरक विचार हम सभी के लिये अनुकरणीय है, उनके विचारों को आत्मसात कर हम विकसित भारत बना सकते हैं।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अभाविप दिल्ली के प्रांत अध्यक्ष अभिषेक टंडन ने कहा कि हमारे देश ने कोरोना महामारी से लेकर अनेक मुश्किलों में भी निरंतर विकास कर पूर्णतः आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है।
अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन एवं उनके विचार युवा पीढ़ी के लिये प्रेरणा स्रोत हैं। स्वामी विवेकानंद जी ने शिक्षा को लेकर जो विचार दिये वह आधुनिक जगत में शिक्षा की समस्याओं को अति सरल समाधान सिद्ध होते हैं।
इसी क्रम में आज दिल्ली में युवा दिवस के उपलक्ष्य में साउथ कैंपस विभाग के वसंत जिला में संगोष्ठी व खेल प्रतियोगिता का आयोजन, तो वहीं कॉलेज ऑफ़ वोकेशनल स्टडीज में वॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
अभाविप दिल्ली के प्रान्त मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् द्वारा देशभर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला युवा पखवाड़ा छात्रों के बीच स्वामी विवेकानंद के विचारों का उत्सव
है।
इस उत्सव के माध्यम से अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को स्वामी जी के विचारों पर चर्चा करने एवं आत्मसात करने का अवसर मिल सके। आधुनिक भारत में शिक्षा के सम्बन्ध में स्वामी जी के विचार विद्यार्थियों को राष्ट्र के सकारात्मक विकास में योगदान के लिये उनके विचारों को पढ़ना
एवं उनका प्रचार-प्रसार करना चाहिये।
समीक्षा.श्रवण