नयी दिल्ली 11 सितंबर (कड़वा सत्य) जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने आज भारत की पहली इंटेलिजेंट सीयूवी एमजी विंडसर लाँच करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है लेकिन बैटरी किराये पर लेना होगा जिसके लिए 3.50 रुपये प्रति किलोमीटर किराये लगेगा।
कंपनी ने बुधवार को यहां कहा कि इसको मैन्युअल कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत पर लॉन्च किया गया है। विंडसर में सेडान की सुविधा और एसयूवी की खुबियों का संयोजन किया गया है। इसमें एयरोडायनामिक डिज़ाइन, शानदार इंटीरियर, आश्वस्त करने वाली सुरक्षा, स्मार्ट कनेक्टिविटी, ड्राइविंग आ और कई हाई-टेक सुविधाएँ दी गई हैं। इसे ‘प्योर ईवी प्लेटफ़ॉर्म’ पर बनाया गया है।