नयी दिल्ली 12 मई (कड़वा सत्य) डीएसए ए डिवीजन लीग में रविवार को नेहरू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एमिटी इंडियन नेशनल एफसी ने एकतरफा अंदाज में विक्ट्री फुटबाल क्लब को 6-2 से हरा कर अभियान शुरूआत की। उधर विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुये सीनियर डिवीजन लीग में सिटी और शास्त्री क्लब का मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा।
एमिटी नेशनल की जीत का आकर्षण विकास दयाल और मयंक देशवाल ने दो-दो गोल किये। हितेश कादयान और दिनेश गुज्जर ने एक एक गोल बांटे। पराजित विक्ट्री के गोल हाओकीप और मातेलोंगीमोन ने किए।