नयी दिल्ली, 20 जनवरी (कड़वा सत्य) डिजिटल स्वास्थ्य के क्षेत्र में हितधारकों को प्रौद्योगिकी उन्नयन में सहयोग के लिये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) , नयी दिल्ली और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर (आईआईटीआई), दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन ने शनिवार को यहां एसईटीयू-2024 कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की।
प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिये हितधारकों से साथ सम्पर्क (एसईटीयू) की यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2018 में शुरू किये गये नेशनल मिशन ऑन इंटरडिसिप्लिनरी (अलग-अलग विषयों के बीच ) साइबर-फिजिकल सिस्टम्स ( एनएमआईसीपीएस ) के तहत चलाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य भारत में डिजिटल स्वास्थ्य सेवा नवाचार को बढ़ावा देना है।