नयी दिल्ली 25 जुलाई (कड़वा सत्य) अफ्रीका के 14 देशों में दूरसंचार और मोबाइल मनी सेवाएं प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी एयरटेल अफ्रीका का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुनाफे में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने गुरुवार को यहां जारी बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में स्थिर मुद्रा में कंपनी के राजस्व में 19.0 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जिसे नाइजीरिया में राजस्व में 33.4 प्रतिशत और पूर्वी अफ्रीका में 22.3 प्रतिशत की वृद्धि से समर्थन मिला। इसी तरह समूह के स्थिर मुद्रा पर मोबाइल सेवाओं से प्राप्त राजस्व में 17.4 प्रतिशत और मोबाइल मनी से प्राप्त राजस्व में 28.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।