नयी दिल्ली, 30 जनवरी (कड़वा सत्य) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के अफ्रीका परिचालन ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 13.3 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ दर्ज किया है जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 60 लाख डॉलर का घाटा हुआ था।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों के साथ एक नियामक फाइलिंग में कहा कि परिचालन से कंपनी का शुद्ध राजस्व 123.8 करोड़ डॉलर के मुकाबले समीक्षाधीन तिमाही के दौरान दो प्रतिशत बढ़कर 1,26.8 करोड़ डॉलर रहा।