नयी दिल्ली 10 सितंबर (कड़वा सत्य) एयरटेल अफ्रीका फाउंडेशन ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास जांज़ीबार में स्नातक के छात्रों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिष्ठित ‘एयरटेल अफ्रीका फैलोशिप प्रोग् ‘ के शुभारंभ की आज घोषणा की।
फाउंडेशन ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि यह आईआईटी द्वारा स्थापित पहला विदेशी कैंपस है। यह फैलोशिप आईआईटी मद्रास के जांज़ीबार परिसर में डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बैचलर ऑफ साइंस में नामांकित विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमियों से आने वाले योग्य छात्रों का समर्थन करने का लक्ष्य रखती है। पांच लाख डॉलर के बजट के साथ शुरू होने वाला यह कार्यक्रम 10 स्नातक छात्रों को चार साल के उनके पूरे पाठ्यक्रम की अवधि के लिए लाभान्वित करेगा।