नयी दिल्ली 22 अप्रैल (कड़वा सत्य) टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल ने विदेश यात्रा करने वाले ग्राहकों के लिए आज किफ़ायती अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक पेश किए।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि नए पैक में 184 देशों तक पहुंच शामिल है और इनका टैरिफ 133 रुपये प्रतिदिन से शुरू होता है, जो इन्हें विदेशों में मिलने वाले लोकल सिम की तुलना में भी काफी किफ़ायती विकल्प प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त, इन पैक के साथ बेहतर डेटा बेनिफिट्स, उड़ान के दौरान इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी और कॉन्टैक्ट सेंटर सपोर्ट उपलब्ध होता है।